दोस्तों मै हु, Sandeep और इस विडियो में हम बात करेंगे vivo के आने वाले फ़ोन के बारे में जिसका नाम है vivo v9 और पता लगायेंगे इस फ़ोन में क्या है ख़ास..!
Vivo V9 का फ्रंट, बैक और साइड पैनल दिए गए हैं जो कि इसके कुछ फीचर्स को स्पष्ट करते हैं। लीक इमेज के मुताबिक Vivo V9 का डिजाइन का काफी हद तक iPhone X से प्रभावित है। इसमें उच्च स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और एक छोटा notch होगा। फोन में वर्टिकल आकार का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जो कि बाईं ओर कॉर्नर में स्थित है। Vivo V9 में 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 पर पेश हो सकता है। हालांकि अभी तक इससे जुड़ी कोई आॅफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Hope you enjoy